Monday, September 9, 2024
होमखेल जगतआईपीएल -पहले मैच में आरसीबी ने केकेआर को38 रन से और दूसरे...

आईपीएल -पहले मैच में आरसीबी ने केकेआर को38 रन से और दूसरे मैच में दिल्ली ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया

सोमवार (19अप्रैल)- कल रविवार को दो मैच आईपीएल में खेले गए एक चेन्नई में दोपहर 3.30 बजे से आरसीबी और केकेआर के बीच, दूसरा मुम्बई में 7.30बजे शाम को पंजाब और दिल्ली के बीच। पहले मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 204रन बनाये वरूण चक्रवर्ती के एक ही वमैच के दूसरे ओवर में ही कोहली5 रन और रजत पाटीदार 1रन के आऊट होने के बाद मोर्गन का उन्हें बालिंग से हटा लेना शायद केकेआर को भी मैच से बाहर कर गया। अन्य बालर पडिक्कल 25 रन, और फार्म में चल रहे मैक्सवेल 78 रन 49 गेंद, और डिविलियर्स 76रन 34 गेंद से पार नहीं पा सके ।अगर पावर प्ले के तुरंत बाद भी वरूण से बाकी बचे तीनों ओवर मोर्गन ने फेंकवा दिये होते तो शायद मैक्सवेल और डिविलियर्स भी आऊट हो गए होते। खैर ये तो खेल में हमेशा अगर -मगर चलता ही रहता है इससे मैक्सवेल और डिविलियर्स की बल्लेबाजी की महत्ता कम नहीं होती। केकेआर की सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि उनकी बैटिंग बुरी तरह नीतिश राणा पर टिकी है। राहुल त्रिपाठी शुरूआत तो अच्छा कर रहे हैं लेकिन लंबा नहीं खिंच पा रहे हैं मोर्गन बुरी तरह फ्लाप चल रहे हैं अंत में आंद्रे रसेल कुछ रन बना रहे हैं उनको तीसरे डाउन आना चाहिए बहुत नीचे आना उनको और टीम हित में नहीं है। दूसरे मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में कप्तान के एल राहुल 61 रन 51 गेंद, मयंक अग्रवाल 69रन 36 गेंद, दीपक हुड्डा 22 रन13गेंद, की बदौलत 194 रन बनाये केएल राहुल की धीमी बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजों का घटिया प्रदर्शन ( मो. शमी4ओवर 53 रन, जे. रिचर्डसन 41रन,दो विकेट और 2.2ओवर में मेरेडिथ 35 रन, 1विकेट)ने टीम की लुटिया डुबो दी। केवल अर्शदीप ने दिमाग से बालिंग की। अकेले फार्म में चल रहे शिखर धवन ने 49 बाल 92 रन ,पृथ्वी शा 17 बाल 32 रन) ने ही मैच दिल्ली के पक्ष में मैच कर दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments