Sunday, October 6, 2024
होमखेल जगतआईपीएल -दूसरे मैच में दिल्ली ने7 विकेट से पंजाब किंग्स को 17.4...

आईपीएल -दूसरे मैच में दिल्ली ने7 विकेट से पंजाब किंग्स को 17.4 ओवर में ही 167 रन बना कर जीत हासिलमें की

अहमदाबाद (2 म ई) – आज के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हराया। पंजाब के कप्तान केएल राहुल के बीमार पड़ जाने से उनकी अनुपस्थिति में कप्तानी करते हुए सलामी बल्लेबाज बने मयंक अग्रवाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 99रन ,58बालऔर टूर्नामेंट में पहली बार खेल रहे डेविड मलान ने 26 रन की बदौलत 166 रन पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर बनाए। रबाडा ने 3 विकेट प्राप्त किए। जबाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 3 विकेट के नुकसान पर 167 रन 17.4 ओवर में ही खोकर बना लिया। शिखर धवन 69 रन, पृथ्वी शा 39 रन और स्टीव स्मिथ ने 24 रन बनाये। इस प्रकार 8 मैच में 6 जीत के साथ 12 अंक लेकर दिल्ली अंक तालिका में टाप पर पहुंच गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments