चेन्नई – (20 अप्रैल) – मुम्बई लगातार तीसरी बार कम स्कोर बनाकर जीतने से वंचित रह गयी। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुम्बई की टीम ने रोहित शर्मा, सूर्य कुमार यादव 24,ईशान किशन 26 रन और जयंत यादव के 23 रन की बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 137 बमुश्किल बना सकी। जबाब में खेलने उतरी दिल्ली की टीम 4 विकेट के नुकसान पर 19.1 ओवर में 138 रन बना लिया। बड़े नामी खिलाड़ियों को आईना दिखाया ललित यादव जैसे कम नामचीन और अनुभवहीन खिलाड़ी ने। कैसे धीमी होती पिच और रूक कर आती गेंदों पर एक -एक, दो -रन लेकर रन चलायमान रखा जाय। पिछले दो मैच में मुम्बई के विपक्षी खिलाड़ियों ने लंबे -लंबे शाट लगाने में अपनी टीम को नीचा दिखाया। यहां भी पृथ्वी शा 7 रन, ऋषभपंत 7 ने भी अपने विकेट गंवाये लेकिन शिखर धवन 45 रन, 42 बाल, स्टीव स्मिथ 33 रन, 29 बाल और ललित यादव 22 रन, 25 बाल नाबाद ने बनाया।