इस बार के आईपीएल में बड़े नामों वाले खिलाड़ी खरीदे गए, कुछ बेहद मंहगे दामों पर ।लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि क ई टीमों के महंगे खिलाड़ी या क ई टीमों के नामी खिलाड़ी बेंच पर ही बैठे-बैठे जमुहाई लेते नजर आ रहे हैं और टीम में संयोजन न हो पाने के कारण इलेविन में जगह नहीं पा रहे हैं। 8 टीम आईपीएल में है जिनके खिलाड़ी और उनका टीम समायोजन का विस्तार से विश्लेषण आवश्यक है क्योंकि यह टीम कम्बीनेशन भी हार-जीत में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है वर्तमान में केवल 3 टीम का कम्बिनेशन सही चल रहा है जिसमें चेन्नई सुपर किंग और आरसीबी का कम्बिनेशन सुपर है। मुम्बई की टीम भी अपने पुराने कम्बिनेशन (एकाध अपवाद छोड़ कर) में ही है। 1- चेन्नई सुपर किंग- इस टीम में धोनी और रैना के अलावा कोई बड़ा नाम नहीं है लेकिन यह भी सच है कि टीम चुनाव के पीछे पूरा दिमाग धोनी का ही है फाफ डुप्लेसिस, रैना, जडेजा, ब्रावो, रायडू आईपीएल की शुरुआत से ही टीम के साथ जुड़े हैं। बाद में टीम के साथ सैम कुर्रन, लुंगी नगिदी, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर, कर्ण शर्मा, सेंटेनर,एन. जगदीशन और अब मोईन अली ,कृष्णप्पा गौतम, उथप्पा ,चेतेश्वर पुजारा हैं। एक भी नामी नहीं, टीम के लिए उपयोगी खिलाड़ी हैं इनमें भी शायद शायद इमरान ताहिर ब्रावो ,रायडू का अंतिम आईपीएल हो। लेकिन इमरान ताहिर ,ब्रावो ,रायडू ने क ई मैच अपने बलबूते जिताये हैं और अभी भी सक्षम हैं। रही टीम इलेविन की तो, पिछले साल अच्छा प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसिस, रायडू और वापसी करते हुए टीम को मजबूती देने वाले सुरेश रैना तथा फार्म वापसी को बेताब कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी तो हैं ही। जिस खिलाड़ी का अपनी राष्ट्रीय टीम इंग्लैंड में स्थाई जगह नहीं होती उसे महंगे दामों पर खरीद कर टीम का जिताऊ और बेहद उपयोगी खिलाड़ी धोनी ने मोईन अली को बना दिया। ब्रावो और सैम कुर्रन में अपनी बल्लेबाजी और बायें हाथ से गेंदबाजी करने की वजह से सैम कुर्रन ब्रावो से श्रेष्ठ साबित होते हैं नीचे क्रम में तेजी से रन बनाने के लिए जडेजा और कुर्रन हैं थोड़ा बहुत बैटिंग दीपक चाहर तथा शार्दूल ठाकुर भी कर लेते हैं इस तरह बालिंग और मजबूत बैटिंग लाईन अप बिना नामी खिलाड़ी के धोनी ने टीम इलेविन का मजबूत संगठन पुनः खड़ा किया है। दीपक चाहर, सैम कुर्रन, शार्दूल ठाकुर, लुंगी नगिदी तेज गेंदबाज और जडेजा, मोईन अली स्पिनर हैं बल्लेबाजी10 नम्बर तक है । 2-राजस्थान रायल्स – कप्तान संजू, बेन स्टोक्स, कुलदीप यादव, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, क्रिस मारिस, एंड्रयू टाई, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, जोफ्री आर्चर, श्रेयस गोपाल, तेवतिया, जयदेव उनादकर कर, चेतन सकारिया, मयंक मार्कंडे,शिवम दूबे, केसी करिप्पा, महिपाल लोमरार, मुस्तिजुफिर रहमान, लिविंग स्टोन, डेविड मिलर, मनन बोहरा, जोंस बटलर, रियान पराग। इस टीम का इलेविन स्टोक्स और जोफ्री आर्चर के घायल होने से पूरी तरह छिन्न भिन्न हो गया है डेविड मिलर के स्थान पर लिविंग स्टोन और मनन बोहरा के स्थान पर यशस्वी जायसवाल को मौका देना चाहिए और महंगे खिलाड़ी क्रिस मारिस के स्थान पर एंड्रयू टाई को 3-4 मौके देना टीम हित में होगा फेरबदल के अलावा टीम के पास कोई विकल्प नहीं है। लिविंग स्टोन टी- 20 मैच के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। एंड्रयू टाई काफी तेज रफ्तार गेंदबाज हैं। 3-पंजाब किंग्स इलेविन -कप्तान के एल राहुल, हरप्रीत बरार, उत्कर्ष सिंह, हेनरिक्स, जाय रिचर्डसन, मंदीप सिंह, क्रिस जार्डन, दीपक हुड्डा, रवी विश्नोई, रिले मेरेडिथ, अर्शदीप सिंह, मयंक अग्रवाल, सरफराज, दर्शन नालकंडे, मु. शमी, शाहरूख खान, निकोलस पूरन, फेब्रियन एलन, क्रिस गेल, मुरूगन अश्विन, मलान, प्रभु सिमरन, जलज सक्सेना, सौरभ कुमार, ईशान पोरेल। इस टीम ने अपना इलेविन का सही रूप पकड़ लिया है बस निकोलस पूरन के स्थान पर मलान को भी मौका मिलना चाहिए क्योंकि मलान टी- 20 के बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उनका स्ट्राइक रेट 170 के पास है स्पिन और तेज गेंद दोनों बहुत अच्छा खेलते हैं। 4-हैदराबाद सन राईजर्स -राशिद खान, रिद्धि मान शाहा, खलील अहमद, अब्दुल समद, संदीप शर्मा, मुजीबुर्रहमान, श्री वत्स गोस्वामी, मु. नबी, केदार जाधव, अभिषेक शर्मा, वासिल थम्पी, जेसन राय, जेसन होल्डर, जगदीशा सुचित, भुवनेश्वर कुमार, विराट सिंह, टी नटराजन, शाहबाज नदीम, केन विलियम्सन, मनीष पांडेय, जानी बेयरेस्टो, विजय शंकर, सिद्धार्थ कौल, प्रियम गर्ग। केन विलियम्सन को अब इलेविन में ला कर टीम को अब बैलेंस किया गया है टी नटराजन घायल हो गए हैं, संदीप शर्मा जैसे खिलाड़ी को अवश्य खिलाना चाहिए। उसके रहते सिद्धार्थ कौल को खिलाने का कोई तुक नहीं बनता।बाकी टीम अच्छी है। 5-मुम्ब ई इंडियंस – कप्तान रोहित शर्मा, क्विंटन डिकाक, अर्जुन तेंदुलकर, नाथन कुल्टर नाईन, ट्रेंट बोल्ट, जेम्स नीशाम, जयंत यादव, पीयूष चावला, कोरोन पोलार्ड, अनमोल प्रीत सिंह, मोहसिन खान, युद्ध वीर चरक, ईशान किशन, आदित्य तारे, सौरभ तिवारी, जसप्रीत बुमराह, धवल कुलकर्णी, जैनसेन, सूर्य कुमार यादव, एडम मिल्ने, कुणाल पांडया, क्रिसलिन, राहुल चाहर, अनुकूल राय और हार्दिक पांड्या। इनकी इलेविन लगभग वही है जो पिछले साल की चैम्पियन ।पहले के ही खिलाड़ीयों के साथ इलेविन बना कर खेल रही है इसमें बस अंतर यह है कि हार्दिक पांड्या, कुणाल पांडया, पोलार्ड क्विंटन डिकाक चल नहीं पा रहे हैं। रोहित शर्मा और सूर्य कुमार यादव ही थोड़ा बहुत रन बना रहे हैं। हालांकि 5मैच में तीन हार ने मुंबई को विचलित कर दिया है लेकिन टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। 6-रायल चैलेंजर्स बैंगलेरु – इस टीम में बड़े नामों वाले और महंगे खिलाड़ी लिए हैं जिनमें डिविलियर्स पहले से थे और यह टीम बेहद मजबूत थी लेकिन हर बार मौकों पर टीम मात खा जाती थी इस बार मैक्सवेल, फिन एलेन तथा काइल जैमिसन व हर्षल पटेल को टीम में जोड़ा है। कप्तान विराट कोहली, डेनियल सेम्स, सिराज, शाहबाज अहमद, एबी डिविलियर्स, फिन ऐलेन, कोना श्री कर भरत, यजुवेंदर् चहल, नवदीप सैनी, डेन क्रिस्टियन, देवदत्त पाडिकल, ग्लैन मैक्सवेल, सुयश, सचिन बेबी, पवन देशपांडे, वाशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, ऐडम जम्पा, केन रिचर्डसन, रजत पाटीदार और मुहम्मद अजरूद्दीन। फिलहाल वर्तमान में आठो टीमों में सबसे संतुलित एकादश और बेंच स्ट्रैंथ व बड़े तथा महंगे खिलाड़ी इसी टीम में हैं और चैम्पियन शिप जीतने की प्रबल दावेदार है यह अभी तक अपने चारो मैच जीत चुकी है लेकिन उसकी रविवार को चेन्नई से भिड़ंत होने वाली है जो कम नामचीन और कमतर माने जाने वाली टीम से है लेकिन धोनी ने जो इलेविन तैयार की है पहली हार के बाद लगातार तीन जीत के बाद कोई भी टीम चेन्नई को हल्के में नहीं ले सकती। 7-दिल्ली कैपिटल्स – कप्तान ऋषभपंत, रबाडा, मार्कस स्टोईनिश, सैम बिलिंग्स, आजिंक्य रहाणे, क्रिस वोक्स, रविचंद्रन अश्विन, एम सिद्धार्थ, स्टीव स्मिथ, विष्णु विनोद, ललित यादव, आवेश खान, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, अमित मिश्र, रिपल पटेल, इशांत शर्मा, शिमरन हेटमायर, शिखर धवन, प्रवीण दूबे, पृथ्वी शा, ऐनरिक नोर्वजे, टाम कुर्रन, उमेश यादव और लुकमान मेरीवाला। स्टीव स्मिथ को मिडिल आर्डर में खिलाने से टीम बैलेंस हुई है अक्षर पटेल के ठीक हो जाने के बाद उनका खेलना भी इलेविन में तय है इससे टीम में एक अच्छा आलराउंडर की कमी पूरी हो जाएगी। 8-कोलकाता नाईट राइडर्स-कप्तान इयान मार्गन, संदीप वारियर, शिवम मावी, शाकिबुल हसन, वैभव अरोड़ा, सुनील नरेन, बेन कटिंग, लौकी फर्गुसन, टिम सैफर्ट, करूण नायर, वैंकटेश अय्यर, शेल्डन जैक्सन, पैट कमिंश, दिनेश कार्तिक, हरभजन सिंह, आंद्रे रसेल, प्रसिद्ध कृष्णा, पवन नेगी, शुभमन गिल, कमलेश नागरकोठी, गुरूकीरत मान, नीतिश राणा, वरूण चक्रवर्ती और राहुल त्रिपाठी। इस टीम की इलेविन की बनावट सही न होने के कारण टीम अपनी प्रतिभा से न्याय नहीं कर पा रही है। स्वयं कप्तान मार्गन बुरी तरह आफ फार्म हैं शायद शनिवार को होने वाले राजस्थान रायल्स के खिलाफ टीम में कुछ बदलाव हो। फिलहाल एक बात स्पष्ट है कि इस बार सभी टीम अच्छी हैं लेकिन जिसने अपने एकादश का सही चुनाव किया वही बाजी मार रही है ।