Sunday, October 6, 2024
होमखेल जगतआईपीएल कोलकाता ने हैदराबाद को तीसरे मैच में 10रन से हराया

आईपीएल कोलकाता ने हैदराबाद को तीसरे मैच में 10रन से हराया

चेन्नई (11 अप्रैल) – आज एक बार फिर कमाल हुआ और कोलकाता की टीम ने हैदराबाद को10 रनों से हरा दिया। मैने इसके पहले हैदराबाद को कोलकाता के मुकाबले में काफी मजबूत बताया था लेकिन मुझे खुशी है मेरा अनुमान गलत साबित हुआ। भारत के टेस्ट क्रिकेट के महान ओपनर सुनील गावस्कर ने सच ही कहा था कि खेल की दुनिया मेंखासकर क्रिकेट में नाम नहीं मैदान पर खिलाड़ी का खेल बोलता है कम प्रोफ़ाइल वाले नितीश राणा 80 रन, और राहुल त्रिपाठी 53 और दिनेश कार्तिक ने मात्र 9 बाल पर 22 रन हैदराबाद के बड़े नामो वार्नर 3,बेयरेस्टो55और मनीष पांडे 61भारी पड़े उपर से प्रसिद्ध कृष्णा जैसे कम नामचीन भारी पड़े। आज होने वाला मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रायल्स के बीच है। दोनों टीमों में बड़े नामों वाले खिलाड़ी हैं। राजस्थान में कप्तान संजू सैमसन के अलावा, बटलर, स्ट्रोक्स ,मननऔर तेवतिया जैसे नाम हैं तो पंजाब की टीम में कप्तान के एल राहुल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, क्रिस गेल, मलान, झाय रिचर्डसन जैसे नाम हैं। इस बार पंजाब की टीम बेहद मजबूत नजर आ रही है लेकिन फिर वही बात, क्रिकेट में खिलाड़ी का नाम नहीं, मैदान पर खिलाड़ी का खेल बोलता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments