Saturday, July 27, 2024
होमखेल जगतआईपीएल के 14 वें सत्र का आगाज, पहले मैच में आरसीबी ने...

आईपीएल के 14 वें सत्र का आगाज, पहले मैच में आरसीबी ने मुंबई को हराया

चेन्नई -इस बार मुम्बई और चेन्नई जैसी मजबूत टीमों का एकाधिकार समाप्त होने जा रहा है क्योंकि आरसीबी, कोलकाता दिल्ली और पंजाब की टीमों में क ई अच्छे खिलाड़ियों के आने का असर पहले ही मैच में दिख गया। आरसीबी की टीम में काईली जैमिसन, मैक्सवेल, हर्षल पटेल, शाहबाज और रजत पाटीदार के आने टीम को क ई विकल्प मिल गये हैं जिस प्रकार धोनी अपनी टीम में आलराउंडर ज्यादा रखना पसंद करते हैं वही इस बार कोहली ने किया है पहले मैच में यह में यह दिखा भी कि कोहली ने 6 बालरों को आजमाया। इनमें 4 आला दर्जे के आलराउंडर हैं जबकि मुम्बई के पास भी आला दर्जे के आलराउंडर पहले से ही हैं लेकिन बाजी आरसीबी के हाथ लगी । आज दूसरा मैच दिल्ली और चेन्नई के बीच होने वाला है ।सबकी निगाह धोनी की खुद की सुरेश रैना की परफारमेंस के अलावा एन. जगदीशन और जेसन बेहरनडोर्फ पर टिकी होगी बाकी तो रवींद्र जडेजा, सैम कुर्रन, फाफ डुप्लेसिस और अंबाटी रायडू हैं ही। दूसरी तरफ दिल्ली की टीम से सभी की निगाहें ऋषभ पंत, पृथ्वी शा ओवेश खान और क्रिस वोक्स मार्रकसस्टोईनिश,शिमरन हेटमायर पर होगी बाकी शिखर धवन, आर अश्विन, अमित मिश्र भी टीम की मजबूत कड़ी हैं। लेकिन मेरी निगाह में पंजाब की टीम इस बार बेहद मजबूत है और उनकी टीम, धोनी और आरसीबी की टीम पर मेरी नजर है हालांकि मुम्बई और कोलकाता को भी अभी आगे दो तीन मैचों में देखना दिलचस्प होगा लेकिन इतना तय है कि इस बार किसी भी टीम के परफारमेंस के बारे में पहले से अनुमान लगाना बेहद मुश्किल है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments