Saturday, September 14, 2024
होमखेल जगतआईपीएल -के के आर ने पंजाब किंग्स को 5 विकेट से हरा...

आईपीएल -के के आर ने पंजाब किंग्स को 5 विकेट से हरा कर अपनी 6 मैचों में दूसरी जीत दर्ज की

अहमदाबाद (27 अप्रैल) – कल अहमदाबाद में पहला और टूर्नामेंट का छठा मैच खेलने उतरी दोनों टीमों पंजाब किंग्स और केकेआर के लिए टूर्नामेट में बने रहने के लिए जीतना बहुत जरुरी था ।जिसमे फिलहाल केकेआर सफल रही। टास जीत कर केकेआर के कप्तान मार्गन ने पंजाब किंग्स को बल्लेबाजी करने को कहा। पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लाप साबित हुई। 20 ओवर में 123 रन 9 विकेट पर बना सकी वो जार्डन ने आखिरी में 30 रन 18 गेंद ,3छक्के के चलते 123 रन तक बन सका केएल राहुल 19 रन, मयंक अग्रवाल 31 रन, निकोलस पूरन 19 रन, शाहरूख खान 13 रन बना सके। बाद में केकेआर की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। नितीश राणा 0रन,शुभमन गिल 9 रन, राहुल त्रिपाठी 41 रन और कप्तान मार्गन 47रन नाबाद और दिनेश कार्तिक 12 रन नाबाद ने मैच 16.4 ओवर में ही 5विकेट खोकर 126 बना कर मैच जीत लिया और 6 मैचों में दूसरी जीत के साथ अंकतालिका में 4 अंक हासिल कर 5 वें स्थान पर पहुंच गई ।पंजाब 6 ठें स्थान पर है। पंजाब किंग्स की दिक्कत इलेविन चुनने की समस्या है डेविड मलान जैसा टी- 20 का खिलाड़ी बेंच पर बैठा है इससे बड़ा दुर्भाग्य टीम का और क्या हो सकता है किसी भी विदेशी बालर के स्थान पर मलान को या निकोलस पूरन के स्थान पर ही खिलाया जा सकता है। खैर आज का मैच आरसीबी और दिल्ली के बीच होना है दोनों टीमें सफलता के रथ पर सवार बेहद मजबूत हैं देखना दिलचस्प होगा कि ऊंट किस करवट बैठता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments