Friday, September 13, 2024
होमखेल जगतआईपीएल -कल हुए मैच में अब तक अजेय आरसीबी ने राजस्थान को...

आईपीएल -कल हुए मैच में अब तक अजेय आरसीबी ने राजस्थान को 10 विकेट से रौंदा

मुम्बई (23 अप्रैल) – कल हुए मैच में आरसीबी ने राजस्थान रायल्स को 10 विकेट से हरा कर अपनी अजेय स्थिति को बनाये रखते हुए लगातार चौथी जीत हासिल किया। पूरे टूर्नामेंट में इकलौती टीम है जो अबतक एक भी मैच नहीं हारी है। टास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रायल्स की पूरी टीम 177 रन 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर बना लिया । शुरूआत में तीन विकेट खोने के बाद शिवम दुबे 46,तेवतिया 40और रियान पराग 25 रन की बदौलत सम्मान जनक स्कोर बन सका।मु. सिराजऔर हर्षल पटेल ने 3-3 विकेट हासिल किया। जबाब में आरसीबी ने पडिक्कल 101नाबाद52 गेंद और विराट कोहली 72 रन नाबाद 47गेंद ने 16.3 गेंद में ही जीत दिला दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments