चेन्नई (26 अप्रैल) – कल रविवार को हुए आईपीएल के दूसरे मैच में दिल्ली की मजबूत टीम ने हैदराबाद को सुपर ओवर में आखिरी बाल पर हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 4 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाये थे पृथ्वी शा 53 रन 39 बाल, कप्तान ऋषभपंत ने 37,शिखर धवन ने 28 और स्टीव स्मिथ के नाबाद 34 रन बनाये। जबाब में हैदराबाद की टीम ने जानी बेयरेस्टो के 38 रन, 18 बाल और केन विलियम्सन नाबाद 66रन तथा जगदीश सुचित नाबाद 15 रन, 6बाल(1छक्का,2चौके) ने भी 159 रन बनाये। सुपर ओवर में फार्म में चल रहे जानी बेयरेस्टो को न उतार स्वयं कप्तान वार्नर ,केन विलियम्सन के साथ उतरे और मात्र 6 रन ही बने जिसमें एक मात्र चौका केन विलियम्सन ने ही मारा, जिसे दिल्ली की ओर से उतरे कप्तान ऋषभपंत और शिखर धवन ने आखिरी बाल पर बना कर मैच जीत लिया। हैदराबाद की5 मैचों में तीसरी हार है और तीनों हार बेहद नजदीकी रही है वार्नर और जानी बेयरेस्टो के बाद टीम अब विलियम्सन का सहारा मिला है अन्यथा कोई भी बल्लेबाज टिक कर या लम्बे स्ट्रोक लगा कर ही रन बना पा रहा है वार्नर को अगर अगले मैचों में जीतना है तो खुद एक छोर पर अंत तक विकेट पर टिकना होगा। आज का मैच पंजाब किंग्स और केकेआर के बीच होना है कोलकाता की टीम इस बार अब तक 5 मैचों में 4 हार चुकी है और पंजाब 5 मैचों में 3 हार चुकी है दोनों टीमों में सही इलेविन चुनने की समस्या है टीम कम्बिनेशन सही नहीं हो पा रहा है।