Friday, September 13, 2024
होमखेल जगतआईपीएल -आरसीबी ने 1 रन से दिल्ली को रोमांचक मुकाबले में हराया

आईपीएल -आरसीबी ने 1 रन से दिल्ली को रोमांचक मुकाबले में हराया

अहमदाबाद (28 अप्रैल) – कल खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली की टीम को 1 रन से हरा दिया इस हार के जिम्मेदार अन्य खिलाड़ियों के साथ स्वयं कप्तान ऋषभपंत रहे जिनकी धीमी बल्लेबाजी 58 रन 48 गेंद रही वरना तो हेटमायर ने लगभग मैच को जीता( 53 रन 25 गेंद, 4 छक्का ) ही दिया था। दाद देनी होगी आखिरी ओवर फेंकने वाले आरसीबी के बालर मु. सिराज का जिसने लगातार यार्कर लेंथ की गेंदबाजी कर मात्र 12 रन ही दिये जबकि जीत के लिए 14 रनों की दरकार थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने कोहली 12, पडिक्कल 17,रजत पाटीदार 31,मैक्सवेल 25औरडिविलियर्स के 75 रन 42 बाल, 5 छक्कों की मदद से 171रन 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर बनाए। जबाब में दिल्ली के शिखर धवन 6 रन, पृथ्वी शा 21,स्मिथ 4,स्टोइनिश 22,हेटमायर नाबाद 53,25 बाल, कप्तान ऋषभपंत 58 रन 48 बाल नाबाद बनाये। इस तरह 20 ओवर में दिल्ली मात्र 171 के सापेक्ष 170 रन ही 4 विकेट के नुकसान पर बना सकी इस हार से अंक तालिका में बैंगलेरु 6 मैचों में 5 जीत के साथ 10 प्वाइंट के साथ चोटी पर पहुंच गया है। आज चेन्नई और हैदराबाद की टीमों के बीच होना है, जहाँ एक ओर चेन्नई की टीम संगठित इकाई के रूप में शानदार प्रदर्शन कर रही है और उसके बल्लेबाज भी लगभग सभी फार्म में आ चुके हैं वहीं हैदराबाद मात्र 3 बल्लेबाजों ( कप्तान वार्नर, जानी बेयरेस्टो और केन विलियम्सन )पर निर्भर है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments