Saturday, September 14, 2024
होमखेल जगतआईपीएल -आज दो मैच दिल्ली बनाम केकेआर और मुम्बई बनाम राजस्थान रायल्स...

आईपीएल -आज दो मैच दिल्ली बनाम केकेआर और मुम्बई बनाम राजस्थान रायल्स होने हैं

आज आईपीएल में दो मैच खेला जाना है पहला न ई दिल्ली में दोपहर 3.30 से मुम्बई इंडियन बनाम राजस्थान रायल्स और दूसरा सायंकाल 7.30 बजे से अहमदाबाद में दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राईडर के बीच होना है। दोनों मैचों का विश्लेषण करना आवश्यक है। पहला मैच मुम्बई इंडियन और राजस्थान रायल्स के बीच खेला जाना है। मुम्बई की टीम लगभग पिछले साल की विजेता वाली ही है उसमें कोई छेड़छाड़ नहीं है लेकिन उनके मैच जिताउ खिलाड़ी पिछले कुछ वर्षों जैसे फार्म में नहीं है चाहे पांड्या बंधु हों या पोलार्ड हों। अलबत्ता रोहित शर्मा, सूर्य कुमार यादव या ईशान किशन छिटपुट अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन एक बात तय है इसके खिलाड़ी अगर फार्म में आ गए तो फिर मुम्बई को रोक पाना किसी भी टीम के लिए मुश्किल होगा। इसी कारण 3 हार के बाद भी क्रिकेट के जानकार इस टीम के बारे में कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं। दूसरी तरफ राजस्थान रायल्स की हालत और खराब है उनके ग्यारह खिलाड़ियों का सही चुनाव ही नहीं हो पा रहा है मैंने बार -बार लिविंग स्टोन को खिलाने की बात कही है लेकिन न जाने क्यों वह नहीं खेल पा रहे हैं। दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राईडर के बीच अहमदाबाद में होना है दिल्ली की टीम की बल्लेबाजी शिखर धवन, पृथ्वी शा, ऋषभपंत और स्टीव स्मिथ के रहते बेहद मजबूत नजर आ रही है उनकी बालिंग साइड भी मजबूत है वहीं केकेआर की हालत 6 मैचों में 4 हार के बाद पतली है उनकी समस्या भी टीम के चयन की थी अब काफी सही हुई है उनकी बल्लेबाजी पहले तीन मैचों के मुकाबले अब सही है बालिंग साइड भी ठीक है कप्तान मार्गन का फार्म में आना टीम के लिए सुखद है ये मैच दिल्ली कैपिटल्स को अंक तालिका में 10 अंक दिला कर अंतिम 4 में पहुंचने की दिशा में बड़ा कदम होगा वहीं केकेआर को यह जीत आक्सीजन देने का कार्य करेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments