अहरौला (आजमगढ) 16 फरवरी -आजमगढ स्थित अहिरौला थाने के पश्चिम पट्टी गाँव सड़क किनारे स्थित कुंए से क ई टुकड़ों में कटी लाश देख पुलिस को सूचित किया। लाश कुंए से टुकड़ों में बाहर निकाला गया, शव के हाथ, पैर कटे हुए थे और उसका सर गायब था था और किसी महिला का था ,जो अर्धनग्न अवस्था में था थानाध्यक्ष योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है लाश दो दिन पहले की लग रही है।
अहिरौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित गांव के कुंए से महिला की क ई टुकड़ों में कटी और सरकटी लाश मिली
RELATED ARTICLES