अमेठी (14 नवम्बर) -अमेठी के जिलाधिकारी प्रशांत कुमार को ट्रेनी पीसीएस सुनिल कुमार से अभद्रता के आरोप में आज शासन ने हटा दिया और उनके स्थान पर अरूण कुमार को अमेठी का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। ट्रेनी पीसीएस सुनिल कुमार से अभद्रता का डीएम प्रशांत कुमार द्वारा पब्लिक के सामने कालर पकड कर धक्का दिए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद से ही उनको हटाए जाने को लेकर धरना प्रदर्शन भी चल रहा था ।अभी प्रशांत कुमार को वेटिंग में रखा गया है।