- जो टीम पिछले क ई सालों से निचली पायदान पर आती रही, अचानक से फाइनल में पिछले वर्ष पहुंच गयी ये सब कमाल टीम की मालकिन नाव्या मारन के रूचि और अच्छे खिलाडी़यों को टीम के साथ जोड़ने से हुई है पहले टीम की 2025 के महा मेगाआक्सन के बाद नयी टीम की बात करते हैं रिटेन खिलाडी़- हेनरिक क्लासेन (23 करोड़), पैट कमिंस (18 करोड़), अभिषेक शर्मा (14 करोड़), ट्रेविस हेड (14 करोड़), नितिश कुमार रेड्डी(6 करोड़), खरीदे गये खिलाडी़- इशान किशन (11.25 करोड़), राहुल चहर (3.20 करोड़), मो.शमी (10 करोड़), हर्षल पटेल ( 8 करोड़), एडम जाम्पा ( 2.40 करोड़), अथर्व ताइडे (30 लाख) , उनाडकर (1 करोड़ ) , एशान मलिंगा ( 1.20 करोड़), ब्राइडन कार्स (1 करोड़), कामिंदु मेंडिस (75 लाख), जीशान अंसारी (40 लाख), अंकित वर्मा (30 लाख), सचिन बेबी , अब हम पिछली बार फाइनल में टीम का हार देखेंगे तो साफ दिखेगा कि हैदराबाद टीम के पास अच्छे स्पिनर की कमी थी टीम केवल अपनी शानदार बल्लेबाजी के कारण विशेषकर (ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासन और नितिश रेड्डी) के कारण फाइनल तक पहुंचे थे ये चारो इस बार भी टीम में हैं टीम का स्क्वायड इस प्रकार है। रिटेन खिलाडी़ हैं- हेनरिक क्लासन ,अभिषेक शर्मा , ट्रेविस हेड, नितिश रेड्डी , पैट कमिंस( कप्तान) , खरीदे गये खिलाडी़ – मो. शमी, हर्षल पटेल, इशान किशन, राहुल चाहर, एडम जम्पा, अभिनव मनोहर, अथर्व टेड, सिमरन जीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनाडकर, ब्राडेन क्रास, इशान मलिंगा, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, कमेंदु मेंडिस। । शुरूवाती मैचों में 11 खिलाडी़ इस प्रकार खेलेंगे, ऐसी सम्भावना है- ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितिश रेड्डी, हेनरिक क्लासन, हर्षल पटेल, मो.शमी, पैट कमिंस (कप्तान), राहुल चाहर, एडम जम्पा , अभिनव मनोहर ये ही खिलाडी़ शुरूवाती मैचों में खेलेंगे , टीम ने दो स्पिनर राहुल चाहर और एडम जम्पा के रूप में दो अच्छे स्पिर रखे हैं मो.शमी, हर्षल पटेल और पैट कमिंस के रूप में अच्छे बालर भी हैं बल्लेबाजी का तो पूछना ही क्या ? सम्पादकीय-News51.in