Saturday, July 27, 2024
होमअपराधअपराधी कोई भी व्यक्ति हो बख्शा नहीं जाएगा -विजय भूषण

अपराधी कोई भी व्यक्ति हो बख्शा नहीं जाएगा -विजय भूषण

आजमगढ़ |सरायमीर  थाना क्षेत्र के बखरां गांव में बृहस्पतिवार की रात को लगभग आठ बजे बाइक की टक्कर को लेकर दो समुदाय के लोगों में जमकर चले लाठी-डंडे जिसमें दर्जनों लोग घायल। दो समुदायों मारपीट की सूचना मिलते ही  मौके  कई थानों की फोर्स के साथ एसपी ग्रामीण व सीओ फूलपुर मौके पर पहुंचे स्थिति  नियंत्रण में है दलित समुदाय की तहरीर पर एक दर्जन नामजद दस से बारह अज्ञात लोगों के विरोध मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।जानकारी के अनुसार सरायमीर थाना क्षेत्र के बखरां गांव में बाइक की टक्कर के बाद बच्चों हुए विवाद को लेकर दलित और मुस्लिम समुदाय के लोग में जमकर हुई मारपीट चले लाठी-डंडे ।जिसमें दस दलित व पांच मुस्लिम समुदाय के लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। दो समुदाय के बीच मारपीट की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने उच्चाधिकारियों को सूचित करते हुए मौके पर पहुंचे। एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह व सीओ फूलपुर रविशंकर प्रसाद भी कई थानों की फोर्स के साथ बखरां गांव पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। दलित की ओर से मिठाई लाल पुत्र स्व. झिनकू ने थाने पर तहरीर दी कि आदिल पुत्र इरफान ने मेरे भतीजे अमन पुत्र रामअचल को बाइक से टक्कर मारी दी मना करने पर माँ बहन की गाली देते हुए चला गया कुछ देर बाद आदिल ने अनसार, दानिश, बेलाल, इमरान, नौशाद, इसरार,  मेहराब, नदीम, नफीस, अबुजर, इसरार व दस से बारह अज्ञात लोगों को साथ में लेकर लाठी-डंडे के साथ दलित बस्ती में आया और जो जहाँ मिले उसको मारने लगे जिसमें दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए पुलिस ने तहरीर पर उपर्युक्त व्यक्तियोंके विरुद्ध अपराध संख्या 91/18 धारा 147, 148, 149, 307, 308, 504, आईपीसी , सेवनसीएलए व हरिजन एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है । वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है।  शुक्रवार की शाम लगभग छह बजे  पुलिस नरेंद्र प्रताप सिंह व डीआईजी व विजय भूषण भी मौके पर पहुंचकर कर स्थिति का जायजा लेते हुए डीआईजी ने कहा अपराधी कोई भी व्यक्ति हो बख्शा नहीं जाएगा सभी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
मोहम्मद यासिर सरायमीर
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments