मुम्बई (4 अप्रैल) – आज मुम्बई के कोलाबा में अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री शशिकला का निधन 88 साल की उम्र में हो गया। मरते समय उनका दामाद और लड़की उनके साथ थीं ।प्रतिभा की बेहद धनी शशिकला ने लगभग 150 फिल्मों में वैम्प और खलनायिका और चरित्र भूमिकाएं निभाईं। वह अपने समकालीन नायिकाओं से भी ज्यादा सुंदर थीं बेहतरीन डांसर थीं ।उन्होंने वक्त, फूल और पत्थर, सुजाता, हमजोली, आई मिलन की बेला, गुमराह ,परदेशी बाबू, बादशाह, ज्योति, आरती, कभी खुशी कभी गम आदि फिल्मों में अभिनय किया। वह शोला पुर में एक अमीर परिवार में पैदा हुई थीं । अपनी जिंदगी में क ई उतार- चढाव भी उन्होंने देखे। 2007 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।