द हेग(नीदर लैंड) – आज “अन्तर्राष्ट्रीय न्याय दिवस ” है इस अवसर पर आज नीदरलैण्ड के द हेग में स्थित “अंतरराष्ट्ररीय अदालत “की 16 जजों की बेंच ने 15-1 के बहुमत से पाकिस्तानी कोर्ट द्वारा फांसी की सजा पाए पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव की सजा पर रोक लगाते हुए कहा है कि फैसले पर पुनर्विचार होगा और भारत को काउंसलर ऐक्सेस मिलेगा। भारत ने अंतर्राष्ट्रीय अदालत में कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा के खिलाफ अपील अपनी तीन आपत्तियों के साथ 8 म ई 2017 को की थी। इस फैसले को भारत की बहुत बड़ी जीत मानी जा रही है और कुलभूषण जाधव के परिवार वालों के लिए भी भारी राहत की बात है।